बिहार में दिसंबर तक खुलेंगे 21 नये सीएनजी स्टेशन, पटना,भोजपुर समेत इन जिलों में तेजी से चल रहा है काम

buxarnews
3 Min Read

बिहार में दिसंबर तक खुलेंगे 21 नये सीएनजी स्टेशन

बिहार: बिहार में सीएनजी गाड़ियों की संख्या बढ़ते ही परिवहन विभाग ने अब सीएनजी (CNG) स्टेशनों की संख्या में दोगुना वृद्धि करने का फैसला लिया है.परिवहन विभाग के सचिव संजय अग्रवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि दिसंबर तक में पटना के साथ मुजफ्फरपुर, भोजपुर, जहानाबाद, औरंगाबाद, वैशाली जैसे जिलों में नए सीएनजी स्टेशन खुलेंगे यानि कुल 21 नए सीएनजी स्टेशन खोले जाएंगे.

बता दें कि वर्तमान में, पटना में सीएनजी स्टेशन की कुल संख्या बढ़कर 18 हो जाएगी. वर्तमान में पटना में 12 सीएनजी स्टेशन कार्यरत हैं. जबकि बेगुसराय में दो, रोहतास, गया और नालंदा में एक-एक सीएनजी स्टेशन कार्यरत है.

बिहार में दिसंबर तक खुलेंगे 21 नये सीएनजी स्टेशन

नए सीएनजी स्टेशन की स्थापना एवं पाइप लाइन के विस्तार को लेकर परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने गेल (GAIL), आईओसीएल (IOCL), थिंक गैस (THINK GAS), आईओएजीपीएल सीएनजी प्रोवाइडर्स के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान परिवहन सचिव संजय कुमार ने सभी संबंधित कंपनियों को निर्देश दिया कि प्रमुख शहरों में नए सीएनजी स्टेशन खोलने की कार्रवाई करें, ताकि सीएनजी चालित वाहनों को आसानी से सीएनजी उपलब्ध कराई जा सके.

अगले दो माह (दिसंबर तक) में इन जिलों में खुलेंगे नए सीएनजी स्टेशन-

  • औरंगाबाद-1
  • कैमूर-1
  • रोहतास-3
  • भोजपुर-2
  • जहानाबाद-2
  • समस्तीपुर-3
  • वैषाली-2
  • सारण-1
  • मुजफ्फरपुर-1
  • बेगूसराय-2
  • गया-3

पाइप लाइन विस्तार में भी लाएं तेजी’ 
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार , सीएनजी स्टेशन के अधिष्ठापन हेतु जिलों में 4 विभिन्न कंपनियों द्वारा कार्य चल रहा है. सारण, वैशाली, समस्तीपुर, जहानाबाद, भोजपुर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, मुजफ्फरपुर, बेगुसराय और गया में दिसंबर माह तक सीएनजी स्टेशन खोलने की कार्रवाई की जाएगी. परिवहन सचिव ने निर्देश दिया कि नए सीएनजी स्टेशन खोलने के साथ पाइप लाइन विस्तार में भी तेजी लाएं.

पेट्रोल/डीजल से 40 प्रतिशत है सस्ता 
परिवहन विभाग के सचिव संजय अग्रवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि अब गुड्स व्हीकल को भी सीएनजी के लिए प्रमोट किया जाएगा. इसके लिए हाइवे पर सीएनजी स्टेशन की प्लानिंग की जा रही है. कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा बताया गया कि सीएनजी का रेट पेट्रोल/डीजल की तुलना में काफी कम है. यह पेट्रोल/डीजल से 40 प्रतिशत सस्ता है.

बता दे,  कि बिहार में इन दिनों सीएनजी  (CNG) वाहनों की संख्या में वृद्धि हो रही है. यहां लगभग 10 हजार से अधिक सीएनजी वाहनों का परिचालन किया जा रहा है. लोगों में सीएनजी वाहनों के प्रति रुझान बढ़ रहा है. इसे देखते हुए जिलों में सीएनजी स्टेशन का नेटवर्क बढ़ाने की कार्रवाई की जा रही है.

Share This Article
Leave a comment