पटना NIT के छात्र को एमेजॉन ने दिया ₹1.8 करोड़ का सालाना पैकेज

buxarnews
6 Min Read
पटना NIT के छात्र को एमेजॉन ने दिया ₹1.8 करोड़ का सालाना पैकेज

कोराना वायरस के संक्रमण के चलते पूरी दुनिया की अर्थव्‍यवस्‍था लड़खड़ा गयी है. इसके बावजूद भारतीय छात्रों का डंका पुरे वर्ल्ड भर में बज रहा है. एमेजॉन जर्मनी ने पटना NIT में कंप्‍यूटर साइंस के अंतिम वर्ष के छात्र अभिषेक को ₹1.8 करोड़ का सालाना पैकेज का ऑफर किया है. अभिषेक को एमेजॉन जर्मनी (बर्लिन) शाखा में सॉफ्टवेयर डेवलपर की जॉब देने का वादा किया गया है. यह अभिषेक के माता-पिता के साथ ही पटना NIT के लिए भी बड़ी उपलब्धि है. बता दें कि इन दिनों कॉलेजों में कैंपस प्‍लेसमेंट का दौर चल रहा है. इसी सिलसिले में

Amazon gave annual package of ₹ 1.8 crore to the student of Patna NIT

Community-verified icon

में भी बड़ी संख्‍या में मल्‍टीनेशनल कंपनियां प्‍लेसमेंट के लिए आई थीं. इनमें से एक एमेजॉन की जर्मनी शाखा ने अभिषेक का अंतिम रूप से चयन करते हुए उन्‍हें नौकरी का ऑफर दिया है. कोर्स खत्‍म होने के बाद अभिषेक को बर्लिन जाना होगा.

आईआईटी पटना और एनआईटी पटना दोनों ने अपने प्लेसमेंट के मामले में आपने नाम कई रिकॉर्ड हासिल किए हैं। जहां पिछले कुछ महीनों पहले एनआईटी पटना में फेसबुक ने करीब करीब एक करोड़ रुपए का पैकेट दिया था। इसी बीच अब एनआईटी पटना में एक छात्र को अमेजॉन ने 1.8 करोड़ का पैकेज दिया है। यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहली बार किसी छात्र को प्लेसमेंट एनआईटी पटना से हुआ है, जिसमें करीब एक करोड़ का पैकेज किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, जमुई जिले के झाझा निवासी एक साधारण परिवार के अभिषेक ने अपपी मेहनत के दम पर सफलता का परचम लहराया है. पटना NIT में कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करने वाले अभिषेक को एमेजॉन जर्मनी ने 1 करोड़ 8 लाख रुपये का पैकेज ऑफर किया है. एनआईटी पटना में अंतिम वर्ष के इस छात्र की सफलता पर उनका परिवार काफी खुश है. लोग अभिषेक को बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं. बताया जाता है कि ऐसा पहली बार हुआ है जब एमेजॉन ने इंटरनेशनल लेवल पर पटना एनआईटी के किसी छात्र का प्लेसमेंट किया है. एमेजॉन में प्लेसमेंट के लिए अभिषेक ने 14 दिसंबर 2021 को कोडिंग टेस्ट दिया था. इसके बाद 13 अप्रैल को 1-1 घंटे का 3 राउंड में इंटरव्यू हुआ था. इसके बाद 21 अप्रैल को एमेजॉन जर्मनी की ओर से फाइनल सेलेक्शन का कंफर्मेशन आया था.

मिली जानकारी के अनुसार, जमुई जिले के झाझा निवासी एक साधारण परिवार के अभिषेक ने अपपी मेहनत के दम पर सफलता का परचम लहराया है. पटना NIT में कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करने वाले अभिषेक को एमेजॉन जर्मनी ने 1 करोड़ 8 लाख रुपये का पैकेज ऑफर किया है. एनआईटी पटना में अंतिम वर्ष के इस छात्र की सफलता पर उनका परिवार काफी खुश है. लोग अभिषेक को बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं. बताया जाता है कि ऐसा पहली बार हुआ है जब एमेजॉन ने इंटरनेशनल लेवल पर पटना एनआईटी के किसी छात्र का प्लेसमेंट किया है. एमेजॉन में प्लेसमेंट के लिए अभिषेक ने 14 दिसंबर 2021 को कोडिंग टेस्ट दिया था. इसके बाद 13 अप्रैल को 1-1 घंटे का 3 राउंड में इंटरव्यू हुआ था. इसके बाद 21 अप्रैल को एमेजॉन जर्मनी की ओर से फाइनल सेलेक्शन का कंफर्मेशन आया था.

अभिषेक ने बताया कि मेहनत और लगन से इंसान कोई भी सफलता हासिल कर सकता है. अभिषेक ने बताया कि बीते 13 अप्रैल को जर्मनी और आयरलैंड के अलावा भारत के कई विशेषज्ञों ने उनका इंटरव्यू लिया था. इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान ही उन्‍हें कोडिंग का शौक हो गया था. बेटे की सफलता पर पिता इंद्रदेव यादव ने बताया कि अभिषेक बचपन से ही पढ़ाई-लिखाई में होनहार था. आज बेटे की सफलता पर गर्व महसूस हो रहा है.

प‍िता अधिवक्‍ता और मां गृहणी
एमेजॉन में इंटरनेशनल लेवल पर जॉब ऑफर पाने वाले अभिषेक के पिता इंद्रदेव यादव जमुई सिविल कोर्ट में एडवोकेट हैं, जबकि उनकी मां मंजू देवी गृहणी हैं. अभिषेक 2 भाई में छोटे हैं. उनका बड़ा भाई स्नातक कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. अभिषेक का परिवार झाझा शहर के गांधी चौक के पास एक किराए के मकान में रहता है. अभिषेक बचपन से ही पढ़ाई-लिखाई में काफी होशियार थे. उन्‍होंने पहली से दसवीं तक की पढ़ाई झाझा शहर के स्कूल में की और पटना से प्लस टू किया. साल 2018 में अभिषेक का पटना एनआईटी में दाखिला हुआ था. कंप्‍यूटर साइंस स्‍ट्रीम में दाखिला लेने वाले अभिषेक को कोडिंग में मन लगता है.

Share This Article
Leave a comment