बेरोजगारी के मामले में इस बार छठे स्थान पर बिहार, जानिए बाकी राज्यों का हाल

buxarnews
3 Min Read

बेरोजगारी के मामले में इस बार छठे स्थान पर बिहार: बिहार की बेरोजगारी दर बढ़ कर 14.5 प्रतिशत हो गई है. हालांकि पड़ोसी राज्य झारखंड में इससे भी ज्यादा बेरोजगारी दर 16.5 प्रतिशत है. वहीं बेरोजगारी का राष्ट्रीय औसत 7.6 प्रतिशत है. यह जानकारी देश में बेरोजगारी दर पर काम करने वाली एकमात्र संस्था सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनोमी (सीएमआईई) द्वारा जारी की गई ताजा रिपोर्ट से हुआ है.

इस रिपोर्ट के अनुसार बेरोजगारी दर में बिहार इस साल छठे स्थान पर है. सीएमआईई के जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में सर्वाधिक बेरोजगारी हरियाणा में है, जहां 31.8 फीसदी बेरोजगारी दर पायी गई है

सीएमआईई ने जारी किया है आंकड़ा

सीएमआईई बेरोजगारी पर आंकड़े जारी करने वाला सबसे विश्वसनीय प्रतिष्ठान माना जाता है. बेरोजगारी दर के आकलन के लिए यह संस्था सरकारी स्रोतों से ही जानकारी जुटाता है.

सबसे अधिक बेरोजगारी

सीएमआईई के रिपोर्ट में बताया गया है कि देश में सर्वाधिक बेरोजगारी दर हरियाणा में है, वहीं बेरोजगारी दर में दूसरे स्थान पर राजस्थान को पाया गया है. जम्मू-कश्मीर में बेरोजगारी दर 23.2 आंका गया है. देश में इस मामले में चौथे स्थान पर त्रिपुरा है जहां यह दर 17 फीसदी बताया गया है. इसके अलावा असम, हिमाचल, तेलंगाना, झारखंड और बिहार में बेरोजगारी डर राष्ट्रीय औसत से कम रही.

बिहार और झारखंड की स्थिति आसपास

बिहार और झारखंड की स्थिति लगभग एक सी पायी गई है. बिहार 14.05 फीसदी बेरोजगारी दर के साथ देश में छठे स्थान पर है, वहीं इसका पड़ोसी राज्य झारखंड 16.5 फीसदी बेरोजगारी दर के साथ पांचवें स्थान पर है. प्राकृतिक संपदा से भरपूर झारखंड की स्थिति बिहार से भी खराब पायी गई है माना जाता है कि बिहार प्राकृतिक संसाधनों की कमी के बावजूद नये उद्योग व व्यापार के नए अवसर खोजने में अधिक कामयाब रहा है.

मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ में कम रही बेरोजगारी दर

बेरोजगारी दर के मामले में जारी आकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश, दिल्ली और उत्तराखंड के हालत बेहतर हैं. उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी दर 4.2, दिल्ली में 6.7 और उत्तराखंड में 3.4 फीसदी रही है. वही जारी आकड़ों के अनुसार रोजगार के मामले में सबसे बेहतर हालात मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के हैं. यहां क बेरोजगारी दर 1 प्रतिशत से भी कम है.

कहां कितनी बेरोजगारी दर

 

  • असम 8.1%
  • हरियाणा 31.8%
  • हिमाचल 8.6%
  • जम्मू-कश्मीर 22.4%
  • बिहार 14.5%
  • झारखंड 16.5%
  • राजस्थान 30.7%
  • तेलंगाना 8.8%
  • त्रिपुरा 10.5%
  • यूपी 4.2%
  • दिल्ली 6.7%
  • उत्तराखंड 3.4%
  • छत्तीसगढ़ 0.9%

स्रोत – सीएमआईई

Share This Article