नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीतीश कुमार की तारीफ पर हमला बोला, जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को असली समाजवादी नेता बताया था. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि पीएम मोदी ने सर्टिफिकेट दे दिया है कि नीतीश कुमार बीजेपी के रंग में रंग चुके हैं.
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बहुत सारे फैसले किए गए. इस मौके पर पार्टी को देशभर में खड़ा करने की बात हुई. वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला करते हुए आरएसएस के रंग में रंगने की बात कह डाली.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर तेजस्वी का तंज, कहा- नीतीश को मिल गया BJP के रंग में रंगने का सर्टिफिकेट
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उस तारीफ पर नीतीश कुमार पर हमला बोला, जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को असली समाजवादी नेता बताया था. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने सर्टिफिकेट दे दिया है कि नीतीश कुमार बीजेपी के रंग में रंग चुके हैं. नीतीश कुमार न सिर्फ बीजेपी के रंग में बल्कि आरएसएस का चोला भी पहन चुके हैं. तेजस्वी यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी के बयान पर सवाल खड़ा करते हुए यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी जी को इसके साथ यह भी जानकारी देनी चाहिए थी कि 15 लाख देने के वादे का क्या हुआ. स्मार्ट इंडिया और मेक इन इंडिया का क्या हुआ. बिहार को 19 लाख रोजगार देने का वादा कहां गया और विशेष पैकेज की क्या स्थिति है. बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी के नीतीश कुमार के खुलकर बड़ाई करने के बाद एनडीए के बीच चल रहा आपसी मनमुटाव भी थमता नजर आ रहा है.
जेडीयू ने कहा- विरासत की राजनीति करने वाले क्या जानें
तेजस्वी यादव के बयान पर जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जो लोग विरासत की राजनीति करते हों, उन्हें विचारधारा से क्या मतलब. तेजस्वी यादव को विरासत में राजनीति मिली है. इसलिए इसका अर्थ वे नहीं समझते. नीतीश कुमार ने अपने प्रशासनिक क्षमता, राजनैतिक कुशलता और बेदाग नेतृत्व से बिहार को बदलने का काम किया है. नीतीश पर कभी परिवारवाद का आरोप नहीं लगा इसलिए प्रधानमंत्री ने नीतिश कुमार को बेहतर समाजवादी करार दिया है.