इंसान और पक्षी की अनोखी दोस्ती मिसाल बनी, हर जगह हो रही है चर्चा

buxarnews
3 Min Read

इंसान और पक्षी की अनोखी दोस्ती मिसाल बनी: उत्तर प्रदेश के अमेठी में इंसान और सारस पक्षी की दोस्ती की कहानी मिशाल बनी हुई है. ये मामला अमेठी जनपद के जामो विकासखंड के मंडका गांव का है. यहां के रहने वाले 30 वर्षीय आरिफ के साथ उत्तर प्रदेश का राष्ट्रीय पक्षी सारस दोस्त बनकर रहता है.

20 अगस्त 2022 को इस पक्षी से आरिफ की मुलाकात उस समय हुई जब वो जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा था. आरिफ ने इस पक्षी की जान बचाकर पक्षी के मन में अपने प्रति अनोखा प्रेम जगाया. जिसके बाद करीब 1 साल से सारस अब आरिफ और उनके परिवार के साथ ही रह रहा है.

इंसान और पक्षी की अनोखी दोस्ती मिसाल बनी
इंसान और पक्षी की अनोखी दोस्ती मिसाल बनी

ये है सारस पक्षी की दिनचर्या

सारस पक्षी आरिफ के घर पर रहने के साथ-साथ हर जगह आरिफ का साए की तरह पीछा करता है. आरिफ जहां जहा जाते हैं वह वहां वहा उनके साथ जाता है आरिफ पैदल जाए या मोटरसाइकिल से हर जगह सारस हमसफर बनकर आरिफ के साथ ही रहता है. सारस पक्षी ने आरिफ के साथ अपना रिश्ता बना लिया है. आरिफ के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे के साथ उनके माता-पिता रहते हैं. पूरे परिवार के लोग रहने वाले सारस पक्षी को अपने परिवार के सदस्य की तरह दुलार करते हैं.

 

आरिफ के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे के साथ उनके माता-पिता सभी लोग सारस पक्षी को अपने परिवार के सदस्य की तरह दुलार करते हैं. सारस पक्षी कुछ देर के लिए जंगल मे जाता है. अपने परिवार से मिलता है उसके बाद फिर वापस आ जाता

दोस्त की तरह रहता है सारस

वर्ष 2022 के अगस्त माह में इस पक्षी से आरिफ की मुलाकात उस समय हुई जब यह अच्छी जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा था. और आरिफ ने इस पक्षी की जान बचाकर पक्षी के मन में अपने प्रति अनोखा प्रेम जागृत कर दिया और करीब 1 वर्ष से राष्ट्रीय पक्षी सारस के आरिफ और उनके परिवार के साथ ही रह रहा है

Share This Article