बिहार के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, दीपावली और छठ पूजा के लिए 1 नवंबर से इन 3 रूटों पर चलेगी नई ट्रेन

buxarnews
3 Min Read

दीपावली और छठ पूजा के लिए 1 नवंबर से इन 3 रूटों पर चलेगी नई ट्रेन

बिहार: दीपावली और छठ पूजा महापर्व को देखते हुए भारतीय रेल ने बिहार के रेल यात्रियों को खुशखबरी देने का ऐलान किया है. पूर्व-मध्‍य रेल (ECR)हाजीपुर ने बिहार के तीन रेल रूट पर एक-एक जोड़ी नई ट्रेन चलाने का फैसला किया है. इसके तहत सहरसा, दरभंगा और सोनपुर रेलखंड पर नई पैसेंजर ट्रेनें चलेंगी. इन ट्रेनों का परिचालन 1 नवंबर से शुरू होगा और अगले आदेश तक ये ट्रेनें तीनों मार्गों पर चलती रहेंगी.

त्‍योहारी सीजन में नई ट्रेन के चलने से लोगों को काफी सुविधा होने की उम्‍मीद है. बता दें कि दीपावली और छठपूजा महापर्व के मौके पर बिहार में बड़ी तादाद में यात्री आवागमन करते रहते हैं. इसे देखते हुए भारतीय रेल भी विशेष तैयारी करता है. इसके तहत विशेष ट्रेनें भी चलाई जाती हैं.

जानकारी के अनुसार, सहरसा-सरायगढ़, दरभंगा-हरनगर और सोनपुर-समस्तीपुर के बीच 3 जोड़ी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया जाएगा. इन ट्रेनों से यात्रा करने वालों यात्रियों के लिए कोरोना नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा. तीन रेल रूट पर नई ट्रेन चलाने मकसद मौजूदा ट्रेनों पर यात्रियों के भार को कम करना है.

नवंबर से इन 3 रूटों पर चलेगी नई ट्रेन

ट्रेन नंबर 05523: सरायगढ़-सहरसा डेमू पैसेंजर स्पेशल 1 नवंबर अगली सूचना तक प्रतिदिन सरायगढ़ से शाम 7 बजकर 30 मिनट पर प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए रात 10 बजे सहरसा पहुंचेगी.

ट्रेन नंबर 05591: दरभंगा-हरनगर स्‍पेशल पैसेंजर 1 नवंबर से अगली सूचना तक प्रतिदिन दरभंगा से सुबह 9 बजकर 35 मिनट पर प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 12 बजकर 15 मिनट पर हरनगर पहुंचेगी.

ट्रेन नंबर 05592: हरनगर-दरभंगा स्‍पेशल पैसेंजर 1 नवंबर से अगली सूचना तक प्रतिदिन हरनगर से शाम 3 बजकर 15 मिनट पर प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए शाम 6 बजकर 20 मिनट पर दरभंगा पहुंचेगी.

ट्रेन नंबर 05512: सोनपुर-समस्तीपुर स्‍पेशल पैसेंजर 1 नवंबर से अगली सूचना तक प्रतिदिन सोनपुर से 4 बजकर 8 मिनट पर प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 8 बजकर 30 मिनट पर समस्तीपुर पहुंचेगी.

ट्रेन नंबर 05511: समस्तीपुर-सोनपुर स्‍पेशल पैसेंजर ट्रेन 1 नवंबर से अगली सूचना तक प्रतिदिन समस्तीपुर से शाम 7 बजकर 30 मिनट पर प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए रात 11 बजकर 55 मिनट पर सोनपुर पहुंचेगी.

Share This Article
Leave a comment