गाना गाकर सोशल मीडिया पर छाया बिहार का ये लड़का: सोशल मीडिया (Social Media) की दुनिया में किसकी किस्मत कब चमक जाए यह कोई नहीं जानता.बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले अमरजीत जयकर (Amarjeet Jaikar) के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है. बिहार के रहने वाले अमरजीत जाकर के वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं. लोग उनकी आवाज की तारीफ करते नहीं थक रहे. उन्होंने आज तक से इंटरव्यू में अपने जीवन के संघर्ष के बारे में बताया है. उनका कहना है कि वह सिंगिंग में ही करिअर बनाना चाहते हैं.
अमरजीत ने अपने गानों के वायरल होने पर कहा, ‘मुझे पहले जैसे लगता था कि ठीक ठाक गा रहे हैं, वैसा ही लगता है, कुछ एक्साइटमेंट जैसा नहीं है.’ अमरजीत का कहना है कि वह बिहार के समस्तीपुर जिले के बहुआ गांव के रहने वाले हैं. वह 21 साल के हैं.
गाना गाकर सोशल मीडिया पर छाया बिहार का ये लड़का
अपने घर के पीछे पंकज उदास की का गाना गाते हुए 😊❤️ जिए तो जिए कैसे @nituchandra @TheSamirAbbas @chitraaum pic.twitter.com/cAKgQowMl8
— Amarjeet Jaikar (@AmarjeetJaikar3) February 22, 2023
सोनू सूद ने वीडियो ट्वीट कर लिखा- 1 बिहारी..100 पर भारी
एक बिहारी , सौ पे भारी। https://t.co/ZsHwTwTHZL
— sonu sood (@SonuSood) February 21, 2023
सोनू सूद ने बुलाया मुंबई
इधर वीडियो वायरल होने के बाद अब अमरजीत की किस्मत बदलने जा रही है. मंगलवार की रात बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की टीम ने अमरजीत से बात की है. अमरजीत को मुंबई बुलाया गया है.
सुपरस्टार अक्षय कुमार ने बनाया सेल्फी लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड, 3 मिनट में ली 184 सेल्फी
अमरजीत जयकर ने जो भी गाने गाए हैं लगभग 90 के हैं. ओल्ड इज गोल्ड के साथ अमरजीत अभी चहेते बन गए हैं. बुधवार की सुबह भी उन्होंने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट किया. इसमें उन्होंने लिखा- “अपने घर के पीछे पंकज उदास का गाना गाते हुए. जिएं तो जिएं कैसे.” एक वायरल वीडियो में वो साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म ‘मस्ती’ का हिट गाना ‘दिल दे दिया है’ गाते नजर आ रहे हैं. इसी गाने को सबसे ज्यादा प्यार मिल रहा है.